Original Marksheet Download Kaise Kare? (10th/12th की मार्कशीट मोबाइल से निकालने का तरीका - 2025)

कई बार हमें कॉलेज एडमिशन या किसी जॉब वेरिफिकेशन के लिए अचानक 10th या 12th की मार्कशीट की जरूरत पड़ जाती है। अगर आपकी ओरिजिनल मार्कशीट कहीं खो गई है, फट गई है, या अभी आपके पास नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है।

अब आपको स्कूल या बोर्ड ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। भारत सरकार ने एक ऐसा App लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपनी Original Marksheet (PDF) डाउनलोड कर सकते हैं। यह मार्कशीट हर जगह मान्य (Valid) होती है।mobile-se-original-marksheet-download-kaise-kare

मोबाइल से मार्कशीट डाउनलोड करने का तरीका (DigiLocker App)

हम जिस ऐप की बात कर रहे हैं उसका नाम है "DigiLocker"। यह भारत सरकार का ऑफिशियल ऐप है जहाँ आपके सारे डॉक्यूमेंट्स (आधार, पैन, मार्कशीट) सुरक्षित रहते हैं।

स्टेप 1: DigiLocker ऐप इनस्टॉल करें

  • सबसे पहले Play Store पर जाएं और "DigiLocker" सर्च करके इनस्टॉल करें।

  • ऐप को खोलें और अपनी भाषा (English/Hindi) चुनें।

स्टेप 2: अकाउंट बनाएं (Sign Up)

  • अगर आप पहली बार आए हैं, तो 'Get Started' > 'Create Account' पर क्लिक करें।

  • अपना पूरा नाम (आधार कार्ड वाला), जन्म तिथि (DOB), मोबाइल नंबर और 6 अंकों का कोई भी Security PIN सेट कर ले।

  • सबमिट करने पर आपके नंबर पर OTP आएगा, उसे डालें। आपका अकाउंट बन गया!

स्टेप 3: अपनी मार्कशीट सर्च करें

  • अब ऐप के होम पेज पर नीचे 'Search' बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: रोल नंबर डालें और डाउनलोड करें

  • अब अपना Roll Number और Pass hone ka Year (किस साल पास हुए) डालें।

  • 'Get Document' पर क्लिक करें।

  • कुछ सेकंड में आपकी Original Marksheet आपके सामने आ जाएगी।

  • इसे खोलने के लिए 'Issued Documents' वाले सेक्शन में जाएं और वहां से PDF Download कर लें।

क्या यह मार्कशीट हर जगह मान्य है?

जी हाँ! IT Act 2000 के अनुसार, DigiLocker से डाउनलोड की गई मार्कशीट और डॉक्यूमेंट्स पूरी तरह से ओरिजिनल माने जाते हैं। आप इसका प्रिंटआउट निकालकर सरकारी नौकरी, पासपोर्ट या कॉलेज एडमिशन कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, यह तरीका बहुत आसान है और इमरजेंसी में बहुत काम आता है। अगर आपकी मार्कशीट पुरानी है (2010 से पहले की), तो हो सकता है वो ऑनलाइन न मिले, लेकिन 2012-13 के बाद की लगभग सभी मार्कशीट यहाँ मौजूद हैं।

क्या आपने अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड की है ? अगर आपको PDF बनाना सीखना है तो आप यहां Read more क्लिक कर सकते हैं

अगर कोई दिक्कत आ रही है, तो कमेंट में अपना सवाल पूछें।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url